60 सालों के राज में कांग्रेस ने घोटालों के सिवाय कुछ नहीं किया : स्वाति

भिवानी-महेद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से जेजेपी व आप कि संयुक्त प्रत्याशी स्वाति यादव ने बुधवार को जिला एसोसिएशन के सदस्यों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी न्याय के नाम पर वोट मांग रही है। जबकि कांग्रेस ने 60 साल तक देश मे राज किया लेकिन सिवाय घोटालों के कुछ नहीं किया। वहीं भाजपा प्रत्याशी ने एक वर्ष पहले खुद अपने बयान मे कहा था कि वे अगला सांसद का चुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि वे लोगों के काम नहीं करवा पाए। स्वाति यादव ने कहा कि ताऊ देवीलाल के शासनकाल में हर वर्ग के लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कि गई थी। वहीं दूसरी ओर दादरी व बाढड़ा में रोड शो करने के बाद कस्बे के क्रांतिकारी चौक पहुंचकर महाशय मंसाराम व राजा महताब सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा के लंबे समय तक देश की सत्ता पर काबिज रहने के बावजूद देश व प्रदेश में आज भी बिजली पानी, परिवहन, शिक्षा, चिकित्सा, किसानों को बिजली पानी व युवाओं को रोजगार जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इन दलों को जब भी राज मिलता है तो ये जनसेवा की बजाए अपने घरों को भरने का काम करते हैं। दोनों सरकारों ने बड़े बड़े प्रोजेक्टों में भ्रष्टाचार को बढावा दिया है। इस अवसर पर विधायक राजदीप फौगाट, नरेश द्वारका, महाबीर पहलवान, लक्ष्मी बलौदा, राजेश फौगाट, कुलदीप चरखी, डा. विजय सांगवान, उमेद सिंह पातुवास, संजीव मन्दोला, मनफूल शर्मा, ऋषिपाल उमरवास, राजेश अटेला, एडवोकेट राकेश कलकल आदि मौजूद रहे। जिला बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं को संबोधित करतीं जेजेपी व आप की संयुक्त प्रत्याशी स्वाति यादव।

More videos

See All