'निरहुआ' पर मायावती ने साधा निशाना, बोलीं- कलाकार कलाकारी दिखाएगा, अखिलेश काम दिखाएंगे

लोकसभा चुनाव 2019 में पहली बार सपा और बसपा की संयुक्त जनसभा का आयोजन आजमगढ़ की रानी की सराय चेकपोस्ट पर हुआ। जिसमें बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। 
मायावती ने गरीबों और दलितों को अपने पक्ष में लेते हुए कहा कि अगर केंद्र में सरकार बनाने का मौका मिला तो हर गरीब परिवार में एक सरकारी या गैर सरकारी नौकरी की व्यवस्था करेंगे। दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' का नाम लिए बिना 

उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति है फूट डालो और राज करो। इसी के तहत उसने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के सामने उनकी ही जाति के प्रत्याशी को खड़ा कर दिया। कलाकार आएगा और अपनी कलाकारी दिखाएगा। अब कलाकार इतनी कलाकारी अखिलेश को तो नहीं आती। अखिलेश को तो काम आता है जो वो जीतने के बाद जरूर करेंगे।

More videos

See All