राहुल ने कहा- शिवराज सिंह के चाचा और भाई का भी कर्ज माफ हुआ

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को मध्यप्रदेश के ग्वालियर भिंड और मुरैना में सभाएं कीं। ग्वालियर में उन्होंने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कहते हैं कि यहां के किसानों का कर्जामाफ नहीं हुआ। हमने तो उनके भाई और चाचा तक का कर्जा भी माफ किया। उन्होंने हमारी कर्जमाफी योजना के लिए अप्लाई किया था।
राहुल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से अपने मोबाइल का वह मैसेज दिखाने को कहा, जिसमें शिवराज सिंह के रिश्तेदारों के नाम का उल्लेख था। कमलनाथ ने राहुल के पास आकर मोबाइल से शिवराज सिंह के रिश्तेदारों के नाम पढ़े। 
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 10 हजार करोड़ रुपए लेकर भागने से पहले विजय माल्या वित्तमंत्री अरुण जेटली से मिला। मेहुल चौकसी ने देश से भागने से पहले अरुण जेटली की बेटी के खाते में पैसा डाला। यहां के मुख्यमंत्री कहते हैं कि किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ, जबकि हकीकत में किसानों की कर्ज माफी वाली सूची में शिवराज के खास चाचा के बेटे रोहित सिंह और निरंजन सिंह का कर्जा माफ हुआ है।

More videos

See All