EVM की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही, स्ट्रांग रूम से बाहर निकाली गईं मशीनें

चुनावों के समय ईवीएम की सुरक्षा एक संगीन मामला होता है. ऐसे ईवीएम मशीनों को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही तुरंत तूल पकड़ लेती है. हाल ही में अमेठी प्रशासन की तरफ से ईवीएम मामले में एक बड़ी गैर-जिम्मेदाराना बात सामने आई है. ये पूरा मामला अमेठी के गौरीगंज स्थित मनीषी महिला महाविद्यालय का है जहां स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनें रखी हुईं थी. इतना ही नहीं इस मौके पर कोई प्रसाशनिक अधिकारी उपस्थित नहीं था.
मिली जानकारी के मुताबिक अमेठी में ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम से बाहर निकाल कर ट्रक पर लादकर कहीं और ले जाया जा रहा था. इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा के हस्तछेप का बाद मशीनें ले जाने का काम रुका. योगेंद्र मिश्रा के मुताबिक ईवीएम का मामला इतना संदिग्ध होता है कि इससे जुड़ी हर बात की जानकारी सभी सम्बंधित पार्टी के लोगों को दी जाती है. लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ. बिना जानकारी के ट्रक में ईवीएम मशीनों को किसी दूसरी जगह ले जाया जा रहा है.

More videos

See All