अखिलेश ने भाजपा पर कसा तंज, बोले- गंगा की कसम खाने वालों ने 'गंगा मैया' को धोखा दिया

लोकसभा चुनाव 2019 के छठे और सातवें चरण के मतदाव के लिए गठबंधन की जनसभा शुरू हो चुकी है। बुधवार को चंदौली में अखिलेश यादव चौधरी अजित सिंह के साथ जनसभा को संबोधित करने चंदौली पहुंचे। अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा 36 दलों से ज्यादा दलों की मिलावट पर खड़ी है।
लेकिन इस बार परिवर्तन की हवा चल रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता से झूठ बोलकर और नफरत फैलाकर केंद्र और प्रदेश में सरकार बनाई। न काला धन आया न युवाओं को रोजगार मिला।

कहा कि भाजपा ने दलित, मजदूर, किसान, नौजवान सभी को छला है। सरकार बनी तो शिक्षामित्रों को सम्मान दिया जाएगा। जो शिक्षामित्र चायवाले की चाय के नशे में थे उनका भी नशा उतर गया है। जनता समझ चुकी है कि भाजपा ने धोखा दिया है।

More videos

See All