ईवीएम के मतों और वीवीपैट पर्ची मिलान के बाद रिजल्ट आने में 3 घंटे देरी होगी, ट्रेंड पर असर नहीं

ईवीएम के मतों एवं वीवीपैट पर्ची मिलान से रिजल्ट घोषणा में तीन घंटे की देरी होगी लेकिन इससे मताें के रुझान पर काेई प्रभाव नहीं पड़ेगा। लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 5-5 मतदान केंद्रों का लाॅटरी चयन कर ईवीएम के मतों और वीवीपैट पर्चियों से वोट का मिलान किया जाएगा। ईवीएम के मतों एवं वीवीपैट की पर्चियों का मिलान मतगणना के आखिरी राउंड समाप्त होने के बाद किया जाएगा।
निर्वाचन आयोग ने सामान्यता एक मतदान केंद्र पर 1200 मतदाता तय किए हुए हैं। चुनावों में 68 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है। इस प्रकार एक विधानसभा क्षेत्र के पांच बूथों पर वीवीपैट की करीब 4080 पर्चियों का ईवीएम मताें मिलान किया जाएगा। लोकसभा क्षेत्र में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की वीवीपैट पर्चियों का मिलान हाेने के बाद प्रत्याशियों के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। यह व्यवस्था सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों पर की गई है। विधानसभा चुनावों में विधानसभा क्षेत्र के मात्र एक मतदान केंद्र का चयन कर उसकी ईवीएम के मतों व वीवीपैट की पर्चियों का मिलान किया था। 

More videos

See All