गुजरात के मंत्री गणपत सिंह की मुश्किलें बढ़ी

गुजरात के कैबिनेट मंत्री गणपत सिंह वसावा कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना श्वान से करने पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक वकील दाताराम महोर ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। अदालत इस मामले की सुनवाई 20 जून को करेगी।
वसावा ने दक्षिण गुजरात में बीते माह लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा में कहा था कि गुजरात के शेर जैसे लगते हैं, लेकिन जब राहुल गांधी कहीं पर खड़े होते हैं तो लगता है जैसे कोई कुत्ते का बच्चा अपनी पूंछ हिला रहा हो।
कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा है कि चुनाव में हार सामने नजर आने पर भाजपा नेता स्तरहीन बयान देने लगे हैं। वसावा ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निम्न स्तर की टिप्पणी की, जिसके लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

More videos

See All