कोर्ट में सुविधा विस्तार को मिले 2656 करोड़ : रविशंकर

केंद्रीय कानून मंत्री व पटना साहिब के संसदीय सीट के प्रत्याशी रवि  शंकर प्रसाद ने कहा कि न्यायालय में बुनियादी सुविधाएं मिले, सुविधाओं का  विस्तार हो, इसके लिए बीते पांच वर्षों में 2656 करोड़ रुपये की राशि का  आवंटन केंद्र सरकार ने किया. मंत्री पटना साहिब के गायघाट स्थित व्यवहार  न्यायालय में अधिवक्ताओं से मिलने मंगलवार को पहुंचे थे. न्यायालय पहुंचने  पर मंत्री का अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा व महासचिव संजय  कुमार सिन्हा ने स्वागत किया. 
कोर्ट के बाहर जुटे वकीलों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. पथ निर्माण  मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि सबका साथ सबका विकास प्रधानमंत्री का मूल  मंत्र है. शाम को प्रसाद कुम्हरार कुशवाहा पंचित बैठका में शामिल जहां  कुशवाहा समाज के लोगों से विचार विमर्श किया. बैठक में कुम्हरार  विधायक  अरुण कुमार सिन्हा, महापौर सीता साहू, डॉ हेमलता कुशवाहा, वार्ड पार्षद  किरण मेहता समेत अन्य उपस्थित थे.

More videos

See All