पिनराई विजयन ने केरल में राजमार्ग का विकास रोकने को लेकर BJP की आलोचना की

केरल में राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया कथित रूप से रोक देने को लेकर केंद्र पर प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी नीत एनडीए सरकार और संघ परिवार का एकमात्र एजेंडा यह रह गया है कि राज्य ने सालों के दौरान जो विकास हासिल किया है, उसे तहस-नहस करना.
उन्होंने कहा कि यदि किसी एक संगठन ने राज्य के विकास में योगदान नहीं दिया है तो वह संघ परिवार है. विजयन ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी एक ऐसी राजनीतिक पार्टी बन गई है जो जनता के हितों के विरुद्ध खड़ी है.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने हाल ही में कसारगोड छोड़कर केरल के सभी जिलों में चार/छह लेन के राजमार्गों के निर्माण कार्य और जमीन अधिग्रहण पर कथित रूप से स्थगन लगा दिया था. फलस्वरूप राज्य में भारतमाला परियोजना के तहत 1078 राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राज्यीय राजमार्ग का विकास रूक गया.

More videos

See All