272+ के दावे पर क्यों आश्वस्त नजर नहीं आ रहे हैं BJP के ही सीनियर नेता?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इस बार के लोकसभा चुनाव में 2014 के मुकाबले ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं, हालांकि उन्हीं की पार्टी के वरिष्ठ नेता इस दावे से अलग बातें कहने लगे हैं.

पहले सुब्रमण्यम स्वामी तो अब राम माधव ने ऐसे संकेत दिए हैं कि बीजेपी को बहुमत हासिल करने के लिए सहयोगियों की जरूरत पड़ सकती है. सवाल है कि आखिर इस बार ऐसा क्या अलग है जो इन नेताओं को पिछली बार जैसे नतीजे न दोहराए जाने का अंदेशा है.

* विपक्षी गठबंधनों का जाल
* कांग्रेस की राज्यों में वापसी
* दक्षिण में मजबूत साथी नहीं
* 2014 जैसा माहौल नहीं
* सत्ता में रहने की जवाबदेही
* चुनावी रण में बीजेपी को त्रिदेव का सहारा

More videos

See All