मंच से सड़क पर भाजपा की लड़ाई, सीएम के मंच पर महिला नेता से बदसलूकी की राज्यपाल से शिकायत

जिला सिरमौर के सराहां में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में भाजपा नेता व कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी द्वारा जिला परिषद सदस्य दयाल प्यारी के साथ की गई बदसलूकी के मामले में दलित मुक्ति शोषण मोर्चा ने बलदेव भंडारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दलित मुक्ति शोषण मोर्चा ने राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में बलदेव भंडारी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का आग्रह किया है।
साथ ही यह भी चेताया कि यदि एक सप्ताह के अंदर सरकार बलदेव भंडारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती तो दलित शोषण मुक्ति मोर्चा नाहन में उपायुक्त कार्यालय पर प्रदेश सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे। पच्छाद दलित शोषण मुक्ति मोर्चा के संयोजक बीआर शास्त्री ने आरोप लगाया कि बलदेव भंडारी ने हमेशा ही अनुसूचित जाति के लोगों को दबाने का काम किया है। बलदेव भंडारी पर पहले भी एससी एक्ट में मामले दर्ज हुए हैं। मुख्यमंत्री ने उक्त नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे वे आहत हैं।

More videos

See All