जम्मू-कश्मीर के तीनों संभागों में अलग-अलग मुद्दों पर पड़े वोट

17वीं लोकसभा के गठन के लिए जारी चुनाव प्रक्रिया के तहत सोमवार को राज्य की सभी छह संसदीय सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गई। मतदान के नतीजे बेशक 23 मई को आएंगे, लेकिन लोकतंत्र के इस त्योहार ने विभिन्न भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियों पर आधारित राज्य के तीनों संभागों जम्मू, लद्दाख और कश्मीर की राजनीतिक प्राथमिकताओं के साथ-साथ स्थानीय सुरक्षा परिदृश्य और मुख्यधारा की सियासत के प्रति लोगों में नाराजगी की कहानी को बयां कर दिया। बड़ी बात यह कि कश्मीर के तीनों संसदीय क्षेत्रों में कहीं भी मतदान 50 प्रतिशत तक नहीं पहुंचा।

More videos

See All