जम्मू कश्मीर में चुनाव संपन्न अब 23 को परिणाम का इंतजार

मतदान केंद्रों पर ग्रेनेड हमले, हिंसक झड़पें, अलगाववादियों के बंद और विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद जम्मू कश्मीर में सोमवार को लद्दाख व अनंतनाग सीटों पर मतदान के साथ ही चुनाव भी संपन्न हो गए। राज्य के छह संसदीय क्षेत्रों में पांच चरणों में कुल 44.51 फीसद मतदान हुआ।
मतदाताओं के इस जोश ने फिर साबित कर दिया कि जम्मू कश्मीर के लोगों की लोकतंत्र में पूर्ण आस्था है। यही कारण रहा कि लाख धमकियों के बावजूद मतदान केंद्रों पर कतारें रहीं और आतंकी व अलगाववादी को मुंह की खानी पड़ी। अब सभी को 23 मई को परिणाम का इंतजार है।

More videos

See All