कलानौर में सीएम बोले- बाप, दादा व पोते की राजनीति का युग अंत की ओर

सीएम मनोहर लाल ने वंशवाद की राजनीति पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि अब दादा-बाप-बेटे व पोते की राजनीति के युग का अंत समय आ गया है। जनता अपनी मनपसंद सरकार चुन रही है। पहले बाप-दादा की राजनीतिक कमाई उनकी पीढ़ियां खाती थीं और मनचाहे ओहदों पर रहती थीं।
हरियाणा में कई पीढ़ियां मठाधीश बनकर बैठी हुई थीं, जिसे जनता ने खत्म करने का काम किया है। अब पीढ़ी दर पीढ़ी राजनीति का दौर नहीं रहा। प्रदेशों से खानदानी परिवारों का सफाया हो रहा है। कलानौर में जनसभा में पहुंचे सीएम ने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। सीएम व मंत्री मनीष ग्रोवर ने इनेलो की कलानौर से पूर्व विधायक सरिता नारायण व महम से इनलो के पूर्व विधायक बलबीर उर्फ बाली पहलवान के बेटे अमित को भाजपा में शामिल करवाया। वहीं, सीएम ने मंच से ऐलान किया कि बची हुई सरसों की खरीद के लिए 10 मई को हरियाणा में खुली मंडी लगाई जाएगी।  

More videos

See All