छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष ने राहुल पर बोला हमला, किसान ऋण माफी की तरह न्याय योजना को बताया छलावा

छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राजनीतिक ठग की उपमा देते हुए न्याय योजना को छलावा करार दिया है। राहुल से सवाल किया है-मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के समय किसानों से किए गए वादों का क्या हुआ? आज तक सभी किसानों के ऋण माफ नहीं किए गए हैं। बैंक किसानों को नोटिस भेज रहे हैं। किसान ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। क्या कृषि ऋण माफी की तरह ही गरीबों को 6 हजार रुपये प्रतिमाह देने की योजना-न्याय योजना छलावा है?
कौशिक ने सोमवार को बलियापुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की गेम चेंजर कही जाने वाली न्याय योजना को अविश्वसनीय और छलावा करार दिया। वे लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार करने के लिए इन दिनों झारखंड के दौरे पर हैं। कहा कि दिसंबर-2018 में संपन्न पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने वादा किया था कि सरकार बनते ही किसानों का ऋण माफ कर दिया जाएगा। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बन गई। छह महीने हो चले हैं। सिर्फ अल्पकालीन ऋण ही माफ किए गए हैं। मध्यकालीन और दीर्घकालीन ऋण माफ करने से सरकार ने हाथ खड़े कर लिए हैं। अब बैंक किसानों को नोटिस भेज रहे हैं। छत्तीसगढ़ के किसान परेशान हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने जैसे किसानों को ठगा, अब न्याय योजना के नाम पर गरीबों को ठगना चाहते हैं। कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर जनता के सामने आ गई है। जनता न्याय योजना के छलावे में अब नहीं आएगी।

More videos

See All