कहने-सुनने में ईमानदारी अच्छा शब्द, अमल करना भाजपा के बूते की बात नहीं: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

पूर्व सीएम व सोनीपत से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह हुड्डा इन दिनों भाजपा सरकार पर सियासी तीर छोड़ रहे हैं। अमित शाह की रैली के बाद हुड्डा ने जहां पलटवाटर करते हुए खुद अपराधों में संलिप्त रहने वालों को नसीहतें न बांटने की सलाह दे डाली, वहीं उन्होंने ईमानदारी पर भी भाजपा को घेरा। 
हुड्डा ने कहा कि कहने-सुनने में ईमानदारी अच्छा शब्द, मगर अमल करना भाजपा के बूते की बात नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र केवल जुमला पत्र है। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की ईमानदार सरकार अरावली बेच रही थी, तो सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा।

यह जनता को बताने की जरूरत नहीं है। दूसरों को नसीहत देने से पहले भाजपा नेता यह भी पूछ लें कि खनन घोटाला, कर्मचारी चयन आयोग भर्ती नीलामी मामला और अरावली पर्वतमाला को बेचने पर उनकी क्या राय है। 

More videos

See All