सुनील जाखड़ ने सनी देयोल पर साधा निशाना; कहा-लोगों को डायलॉग नहीं, काम चाहिए

सरहदी इलाकों के लोगों को फिल्मी सितारों की डायलॉग डिलीवरी नहीं चाहिए। लोगों को तो काम चाहिए, जोकि एक अनुभवी सांसद ही करवा सकता है। भाजपा उम्मीदवार सनी देयोल को स्थानीय मुद्दों की समझ नहीं है। तभी तो वे हलके की समस्याएं और उनके हल संबंधी अपना कोई रोड मेप साझा करने की बजाय रोड शो कर रहे हैं। उक्त दावा कांग्रेस के प्रत्याशी सुनील जाखड़ ने रविवार को गुरदासपुर विधानसभा हलके के विभिन्न गांवों में चुनावी बैठकों को संबोधित करते हुए किया।
उन्होंने कहा कि पिछले 16 महीनों में किए अपने काम के आधार पर वे वोट मांगने आए हैं और साथ ही उन्होंने अगले पांच साल में अपनी, हलके के विकास की योजना भी वोटरों के साथ चुनाव बैठकों के दौरान साझा किया है। जाखड़ ने कहा कि इस छोटे से कार्यकाल के दौरान उन्होंने पांच रेलवे ओवरअंडर ब्रिजों के निर्माण संबंधी कार्रवाई पूरी करवाई है। इस संबंधी 172 करोड़ रुपये की मंजूरी पंजाब सरकार ने रेलवे को दे दी है। तीन रेल ओवर ब्रिजों संबंधी रेलवे की तरफ से मंजूरी जारी होने के बाद काम शुरू हो चुका है।

More videos

See All