बहुमत से पीछे रह सकती है BJP: राम माधव

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव के मुताबिक, इस लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत के आंकड़े से पीछे रह सकती है. राम माधव ने ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में कहा, ''अगर हमें अपने दम पर 271 सीटें मिल जाती हैं तो हम काफी खुश होंगे.'' हालांकि उन्होंने कहा कि एनडीए को आराम से पूर्ण बहुमत मिल जाएगा. राम माधव ने कहा है कि बीजेपी उत्तर भारतीय राज्यों में संभावित नुकसान की भरपाई ओडिशा, पश्चिम बंगाल और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों से कर लेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी अगर सत्ता में लौटी तो वह विकास वाली नीतियों को आगे बढ़ाना जारी रखेगी.
राम माधव ने कहा कि आतंकी मसूद अजहर के ग्लोबल टेररिस्ट घोषित होने से पाकिस्तान को मौका मिला है कि वह आतंकियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को साबित कर सके. राम माधव, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपीपाकिस्तान को आतंक के खिलाफ लड़ाई में गंभीरता दिखाई चाहिए. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि भारत में चुनाव के नतीजों के बाद शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और (पाकिस्तान के) प्रधानमंत्री इमरान खान का आमना-सामना होगा. यह पाकिस्तान के लिए एक मौका होगा. अगले एक महीने में या उसके बाद कुछ विश्वसनीय सामने आता है तो मुझे पूरा भरोसा है कि (भारत-पाकिस्तान) रिश्तों में कुछ सुधार होगा. मगर इसकी जिम्मेदारी अभी उन (पाकिस्तान) पर है.

More videos

See All