‘मंदिर पर BJP का झंडा’, हटवाने गए सपाई तो आजमगढ़ में हो गया बवाल

उत्‍तर प्रदेश के आजमगढ़ स्थित एक मंदिर में लगा BJP का झंडा उतारने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई्. पुलिस के मुताबिक, घटना तब हुई जब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर BJP के लोगों से मऊकुतुबपुर गांव में मंदिर पर लगा पार्टी उतारने को कहा. हाथापाई में कोई घायल नहीं हुआ मगर सरपंच सर्वेश (50) और उसके बेटे आशीष (22) को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, एक स्‍थानीय अदालत ने दोनों को जमानत दे दी. मामले में जांच जारी है.
पुलिस ने पूर्व सपा विधायक अभय नारायण पटेल समेत 13 नामजद और 60 अज्ञात के खिलाफ 4 मई को मुकदमा दर्ज किया है. रौनापार एसएचओ दिनेश पाठक के अनुसार, आईपीसी की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक ढंग से धमकाना) और 504 (भड़काने के लिए जानबूझ अपशब्‍दों का प्रयोग करना) के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्‍लंघन का मामला भी दर्ज किया है. मामले में सपा कार्यकर्ताओं की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई.

More videos

See All