राजीव गांधी पर बयान को लेकर चिदंबरम का मोदी निशाना, आपको कुछ पता भी है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व पीएम मरहूम राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर एक कहने पर कांग्रेस नेती पी चिदंबरम ने उनकी जनकारी पर सवाल उठाए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने कहा, प्रधानमंत्री को कुछ भी नहीं पता है क्या उन्होंने कुछ पढ़ा भी है? राजीव गांधी पर आरोपों को अदालत ने निराधार बताया था और भाजपा सरकार ने इसके खिलाफ अपील भी नहीं की थी। नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक चुनावी रैली में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर कहा था कि राजीव गांधी का जीवन भ्रष्टाचारी नंबर-1 के रूप में समाप्त हुआ। 
पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, मोदी ने 1991 में शहीद हुए एक व्यक्ति (राजीव गांधी) को बदनाम करने के लिए शालीनता की सभी हदें पार कर दी हैं। क्या वह नहीं जानते कि राजीव गांधी के खिलाफ आरोपों को दिल्ली उच्च न्यायालय ने पूरी तरह से निराधार कहा था, क्या उन्हें ये भी नहीं मालूम कि भाजपा सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर नहीं करने का फैसला किया था। चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री की पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर टिप्पणी उनकी हताशा हार के उनके डर को दिखाती है।

More videos

See All