कांग्रेस नेता शकील अहमद पर गिरी गाज, पार्टी से हुए निष्कासित

पार्टी को बगावती तेवर दिखाना कांग्रेस नेता शकील अहमद को भारी पड़ गया. कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता शकील अहमद को निष्कासित करने का फैसला लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शकील अहमद को छह साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. शकील अहमद के साथ पार्टी नेता भावना झा को भी पार्टी से बाहर कर दिया गया है. भावना पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप लगता रहा है. दोनों ही नेताओं को बाहर करने का फैसला कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने लिया है.
कांग्रेस पार्टी के बागी नेता शकील अहमद पर बड़ी कार्रवाई हुई है. शकील अहमद की पार्टी से सदस्यता समाप्त कर दी गई है. बिहार के मधुबनी सीट से कांग्रेस पार्टी का टिकट न मिलने से नाराज शकील ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया था और उन्होंने पर्चा भी दाखिल किया था. कांग्रेस के संविधान के मुताबिक पार्टी लाइन से बाहर जाकर मधुबनी से निर्दलीय चुनाव लड़ने की वजह से स्वतः शकील अहमद की सदस्यता हुई है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि मधुबनी सीट से महागठबंधन ने VIP के उम्मीदवार को टिकट दिया है जिसे कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है.

More videos

See All