मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कराने की प्रक्रिया यूपीए ने शुरू की: चिदंबरम

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम का कहना है कि मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कराने की प्रक्रिया यूपीए सरकार में शुरू हुई थी। मसूद अजहर से पहले हफीज सईद और लखवी को भी अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कराने की प्रक्रिया यूपीए सरकार के समय वर्ष 2009 में शुरू हुई थी।
उन्होंने कहा कि मसूद अजहर को भाजपा सरकार के समय ही छोड़ा गया था। पुलवामा की घटना को खुफिया तंत्र की बड़ी विफलता बताते हुए चिदंबरम ने कहा कि इसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र जनता का घोषणापत्र है और भाजपा का घोषणापत्र पुराने की फोटो कापी है। शनिवार को जयपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस में चिदंबरम ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में आतंकी और नक्सली घटनाएं बढ़ी हैं। उन्होंने दावा किया कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में छह सर्जिकल स्ट्राइक हुई थीं, लेकिन इनका प्रचार नहीं किया गया।

More videos

See All