कांग्रेस उम्मीदवार ज्योति खंडेलवाल के रोड शो में लगे मोदी-मोदी के नारे, धक्का-मुक्की

शनिवार को जयपुर शहर में कांग्रेस उम्मीदवार ज्योति खंडेलवाल के रोड शो के दौरान मोदी के नारे लगने से हंगामा मच गया। जिसके बाद तो पक्ष आमने सामने हो गए। हाथापाई होती देख मौके पर मौजूद पुलिस दल ने दोनों को अलग कर दिया। जिसके बाद भी मोदी के नारे लगाते लोग नहीं रुके। वे दूर खड़े ही मोदी-मोदी के नारे लगाते रहे। मामले को संभालते हुए किसी भी घटना से बचने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस दल दोनों पक्षों के बीच खड़ा हो गया। जानकारी अनुसार, ज्योति खंडेलवाल आज जयपुर शहर में रोड शो कर रही हैं। इस दौरान अविनाश राय खन्ना, रघु शर्मा और महेश जोशी समेत तमाम बड़े नेता इस रोड शो मैं मौजूद थे। करीब 12.30 बजे ये रोड शो चांदपोल बाजार के पास दीनानाथ जी की गली से गुजरा। इस दौरान एक पक्ष ने मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिया। जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए। उन्होंने मोदी समर्थकों के साथ धक्का मुक्की शूरू कर दी। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों को अलग किया। इस दौरान कांग्रेस समर्थकों ने भी जवाब मैं चौकीदार चोर है के नारे लगाए।

More videos

See All