जयपुर सीट पर मौजूदा सांसद का मुकाबला पूर्व महापौर से

गुलाबी नगरी जयपुर में इस बार भी लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस में के बीच जंग है। भाजपा ने यहां से मौजूदा सांसद रामचरण बोहरा को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल को मैदान में उतारा है। पाकिस्तान के खिलाफ 26 फरवरी को हुई एयर स्ट्राइक के बाद जयपुर शहर में उत्साह है। नोटबंदी, जीएसटी, बेरोजगारी, रफाल जैसे बड़े मुद्दे गायब दिख रहे हैं। वहीं, चौकीदार चोर है का नारा भी पसंद किया जा रहा है
मालवीय नगर, सांगानेर, विद्याधर नगर व बगरू में भाजपा का ज्यादा प्रभाव दिख रहा है। जबकि किशनपाेल, आदर्श नगर व हवा महल में कांग्रेस की स्थिति अच्छी है। सिविल लाइंस में बराबरी का मुकाबला रह सकता है। ऐसे में भाजपा अभी तक के हिसाब से कांग्रेस पर भारी नजर आ रही है।
भाजपा के पास ब्राह्मण सबसे बड़ा वाेट बैंक है। दूसरी जातियाें का भी वाेट माेदी के नाम पर भाजपा के खाते में जाएगा। कांग्रेस वैश्य-मुस्लिम समाज के सहारे मैदान में है। मुस्लिम समाज का कांग्रेस के पक्ष में वाेट जाते ही ध्रुवीकरण हाे सकता है। वैश्य समाज का भी वाेट भाजपा की ओर जा सकता हैं। कांग्रेस को इसका सीधा नुकसान हाेगा
जयपुर शहर सीट की लड़ाई इसलिए रोचक बन गई है कि दोनों ही प्रत्याशी जयपुर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। रामचरण बोहरा पिछले लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड 5 लाख से अधिक वोटों से सांसद बने थे। ज्योति खंडेलवाल भी मेयर के सीधे चुनाव में भाजपा की सुमन शर्मा को हरा चुकीं है। 

More videos

See All