बंगाल की इन सात सीटों पर रोचक मुकाबला

 चक्रवात फणि के आतंक के साये में आखिरकार शनिवार शाम छह बजे बंगाल की सात लोकसभा व एक विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार थम गया। पांचवें चरण में सोमवार को हावड़ा-हुगली जिलों की पांच व उत्तर 24 परगना जिले की दो लोस सीटों पर वोट डाले जाएंगे। फणि की वजह से नेताओं को शुक्रवार के पूरे दिन अपना चुनाव प्रचार कार्यक्रम रद करना पड़ा था। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को बनगांव सीट से भाजपा उम्मीदवार शांतनु ठाकुर सड़क हादसे में घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पांचवें चरण में बनगांव (एससी), बैरकपुर, हावड़ा, उलबेडि़या, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग (एससी) लोकसभा सीटों व उलबेडि़या पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा। 1,16,91,889 मतदाता लोकसभा चुनाव के 83 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि 13,290 बूथों के लिए केंद्रीय बल की कुल 578 कंपनियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा 147 क्विक रिस्पांस टीम सुरक्षा बलों की निगरानी में तैनात रहेगी। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए लगभग 100 फीसद मतदान केंद्रों पर सेंट्रल आ‌र्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की तैनाती रहेगी।

More videos

See All