अभिनंदन के नाम पर हंसराज ने मांगे वोट, कांग्रेस पर लगाया आरोप

मशहूर पंजाबी सिंगर हंसराज हंस हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए. वे भाजपा प्रत्याशी के तौर पर उत्तर-पश्चिमी दिल्ली आरक्षित सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. हंसराज हंस ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अपने भाषण में विंग कमांडर अभिनंदन का जिक्र करते हुए कहा, 'हम सोचते थे कि पहले जैसे खत खतूत होंगे और देरी हो जाएगी, ये ना हो सरबजीत जैसे उनको भी फांसी लगा दें. बहुत पापी और बेईमान मुल्क है पाकिस्तान.... हंसराज हंस ने पाकिस्तान पर स्ट्राइक को लेकर मोदी सरकार की जमकर तारीफ की, तो वहीं कांग्रेस पर निशाना साधा'.
हंसराज हंस ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विश्व में घूमकर जो कूटनीतिक संबंध बनाए थे उससे विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान से वापस लाने में मदद मिली. आगे उन्होंने कहा कि विदेश नीति, डिप्लोमैटिक पॉलिस, हिडेन पॉलिसी जो हमारे बब्बर शेर ने बनाई थी इसीलिए सारे देश अमेरिका, कनाडा, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया यहां तक अरब देश ने भी पाकिस्तान को कहा ऐ पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम अब हिंदुस्तान की धरती पर बब्बर शेर का राज आ गया है जिसका नाम मोदी है, इसलिए अभिनंदन को जल्द आजाद कर दो, नहीं तो तेरा नाम-ओ-निशान नक्शे से मिटा देगा.

More videos

See All