आजमगढ़ में वोटरों को धमकाना पड़ा भारी, सपा के पूर्व विधायक सहित 73 लोगों पर केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में भाजपा का भाजपा का झंडा उतरवाने और वोटरों को धमकाने और पीटने के मामले में 73 लोगों पर मुकमा दर्ज हुआ है। इसमें सपा के पूर्व विधायक समेत 73 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के मऊकुतुबपुर गांव निवासी अंबुज गोंड़ का आरोप है कि वह शुक्रवार की शाम को गांव के शिवमंदिर पर बैठा हुआ था। उसके साथ गांव के रोशन साहनी, अरविंद साहनी, हीरालाल आदि बैठे हुए थे। तभी पूर्व विधायक अभय नरायण पटेल आदि के नेतृत्व में सपा के नेता और कार्यकर्ता पहुंचे और भाजपा का झंडा उतारकर अपनी पार्टी का झंडा लगाने को कहा।

साथ ही पार्टी के पक्ष में ही मतदान करने की धमकी दी। विरोध करने पर सपाइयों ने अंबुज गोंड़ सहित अन्य को मारने के लिए दौड़ा लिया। यह लोग जान बचाकर एक व्यक्ति के घर में घुसकर दरवाजा बंद करने का प्रयास किया, लेकिन मनबढ़ों ने अंबुज गोंड़ आदि को लात, घूंसों से पीटकर घायल कर दिया। गांव के लोगों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह से जान बच सकी। 

More videos

See All