श्रीलंका सेना प्रमुख ने कहा- ट्रेनिंग के लिए कश्‍मीर और केरल गए थे ब्‍लास्‍ट के आतंकी!

श्रीलंका में कई जगहों पर सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद वहां के सेना प्रमुख ने दावा किया है कि इन धमाकों को अंजाम देने वाले आतंकी ट्रेनिंग और अन्‍य गतिविधियों के लिए भारत गए थे. सीरियल धमाका करने वाले आतंकी ट्रेनिंग के लिए कश्‍मीर और केरल गए थे. बीबीसी वर्ल्ड को दिए एक साक्षात्कार में लेफ्टिनेंट जनरल महेश सेनानायके ने कहा कि सेना को उनकी यात्रा के संबंध में जानकारी मिली है. लेफ्टिनेंट जनरल महेश सेनानायके ने कहा, 'वे भारत के कश्‍मीर के अलावा बेंगलुरु और केरल के कुछ हिस्‍सों में भी गए थे. इसकी जानकारी हमारे पास उपलब्‍ध है. हालांकि आतंकियों के मुख्‍य मकसद के बारे में जानकारी नहीं है. लेकिन इतना तय है कि वे किसी तरह की ट्रेनिंग या दूसरे आतंकी संगठनों से संपर्क साधना चाहते थे.'

More videos

See All