कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा परिवारवाद की राजनीति से मुक्त होने का आ गया है समय

प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने परिवारवाद की राजनीति को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अब परिवारवाद की राजनीति से मुक्त होने का समय आ गया है। भाजपा को एक-एक वोट परिवारवाद की राजनीति पर चोट होगी। वहीं, उन्होंने फरवरी 2016 के जाट आरक्षण आंदोलन की हिंसा का मुद्दा भी उठाया।
वित्त मंत्री शनिवार को रोहतक में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परिवारवाद के खिलाफ वोट नई आजादी सुनिश्चित करेगी। उनका इशारा हुड्डा परिवार की ओर था। उन्होंने दावा किया कि भाजपा रोहतक व सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल करेगी। इसी के साथ जनता को परिवारवाद से मुक्ति मिलेगी।
इसके अलावा कैप्टन अभिमन्यु ने फरवरी 2016 के जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों के सीने में पीड़ा है, जो 12 मई को ज्वालामुखी बनकर कहर बरपाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के भाईचारे को तहस-नहस किया गया।

More videos

See All