कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी आदिवासियों को रिझाने के लिए उछाला पत्थलगड़ी का मुद्दा

झारखंड की खूंटी सीट पर पत्थलगड़ी चुनावी मुद्दा बनकर उभरा है. कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के बाद बीजेपी प्रत्याशी व पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने भी इसके जरिये आदिवासियों को रिझाने का प्रयास किया. गुरुवार को बुंडू में आयोजित सभा में अर्जुन मुंडा ने कहा कि देश हमारा है और इस देश के अंदर मुंडाओं का अपना देश है. मुंडा परंपरा और रीति- रिवाज अन्य जातियों से अलग है. उन्होंने पत्थलगड़ी को आदिवासियों का संवैधानिक अधिकार बताया.

दरअसल खूंटी सीट पर कांग्रेस और बीजेपी पत्थलगड़ी को मुद्दा बनाकर चुनावी लाभ लेने की जुगत में हैं. दोनों दल मुंडाओं को अपने पाले में करने में जुटे हैं. खूंटी के अड़की एवं मुरहू प्रखंड के 80 से अधिक गांवों में लोगों ने संविधान विरोधी पत्थलगड़ी की थी. लेकिन सरकार की सख्ती के बाद इन्हें हटा देिया गया. लेकिन इनके पीछे के लोग अब चुनाव के वक्त फिर सक्रिय हो गये हैं.

More videos

See All