कांग्रेस-आप का गठबंधन होता तो बीजेपी को मिलता फायदा- हर्षवर्धन

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की बातचीत भले ही विफल हो गई हो लेकिन केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन का मानना है कि अगर यह गठबंधन हुआ होता तो इससे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को न केवल लोकसभा चुनाव में बल्कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भी फायदा मिलता.
लोकसभा चुनाव में चांदनी चौक से बीजेपी के प्रत्याशी हर्षवर्धन ने बताया, ''हमारे लिए यह प्रश्न नहीं है कि गठबंधन हुआ या नहीं. व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि अगर वे गठबंधन करते और अगर हम उस समझ के साथ उन्हें हराते, तो यह बीजेपी के लिए बेहतर होता क्योंकि तब हम अगले चुनाव में भी इसका ध्यान रखते.''
हर्षवर्धन ने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि दिल्ली में लोकसभा की सभी सात सीटों पर बीजेपी जीतेगी. उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि बीजेपी दोनों पार्टियों कांग्रेस और आप से काफी आगे रहेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''जहां तक बीजेपी की बात है, अगर दोनों पार्टियों (कांग्रेस, आप) के बीच गठबंधन हुआ होता तो मैं दिल्ली में सबसे खुश व्यक्ति होता. चाहे वे अकेले लड़ें या साथ में, हम जीतने जा रहे हैं.''

More videos

See All