मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में कई मंत्री भी शामिल : तेजस्वी, कहा- सरकार को बर्खास्त करें राज्यपाल

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम यौन उत्पीड़न मामले में मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर और उसके सहयोगियों द्वारा 11 लड़कियों की कथित रूप से हत्या किये जाने का हलफनामा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करने के बाद बिहार में सियासत गरमा गयी है. मामले को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राज्यपाल से सरकार को बरखास्त करने की मांग की है.
मालूम हो कि सीबीआई ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा है कि जांच के दौरान दर्ज पीड़ितों के बयानों में 11 लड़कियों के नाम सामने आये हैं, जिनकी ब्रजेश ठाकुर और उनके सहयोगियों ने कथित रूप से हत्या की थी. सीबीआई ने कहा है कि, 'गुड्डू पटेल नाम के एक आरोपित से पूछताछ के दौरान खुलासे वाले तथ्यों के आधार पर, आरोपित की निशानदेही पर श्मशान घाट में एक खास स्थान की खुदाई की गयी और मौके से हड्डियों की एक पोटली बरामद हुई है.' 

More videos

See All