PM मोदी ने अकेले सरकार नहीं बनाई है: राज बब्बर

सपा-बसपा कांग्रेस के गठबंधन को लेकर राज बब्बर ने कहा कि हमारे बीच कुछ नहीं चल रहा. हमारी नीयत बहुत साफ है. जो भी पार्टियां बीजेपी के खिलाफ हैं, हमारी उनसे लड़ाई नहीं है. कुछ लोगों की व्यक्तिगत मजबूरियां हैं, हम उसपर टिप्पणी नहीं करेंगे.
तेज बहादुर यादव ने नामांकन निरस्त होने पर कहा कि सरकार में बैठे लोगों की नीयत पर सवाल उठ रहे हैं. एक बर्खास्त सैनिक जिसने आवाज उठाई उसका पर्चा खारिज किया गया. दूसरी ओर जिस प्रत्याषी को 2 बार कत्ल के आरोप में गिरफ्तार किया गया, उसका पर्चा पूर्व सीएम भरवाने जा रहे हैं. एक ओर मामा है, एक ओर चाचा हैं. 
केंद्रीय एजेंसियों के छापों को लेकर राज बब्बर ने कहा कि सरकार ने तमाम एजेंसियों को बंधुआ मजदूर बना रखा है. त्रिशंकु लोकसभा के सवाल पर राज बब्बर ने बोला कि दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. इस देश में अकेले कोई सरकार नहीं बना सकता. इन्होंने क्या अकेले बनाई है? मोदी जी को देश नहीं चाहता.

More videos

See All