बॉक्सिंग में कमर से नीचे नहीं मार सकते, राजनीति में कहां से हमला होगा पता नहीं: विजेंद्र

बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने राजनीति में आने के बाद जुबानी पंच मारने भी शुरू कर दिए हैं। विजेंद्र ने कहा- बॉक्सिंग में नियम है कि कमर से नीचे मार नहीं सकते, इसलिए आप रिंग में होने के बाद भी ऐसे हमले के बारे में नहीं सोचते, लेकिन राजनीति में किस तरफ हमला होगा, पता ही नहीं चलता है। राजनीति, बॉक्सिंग की रिंग से भी ज्यादा खतरनाक है। 
उन्होंने यह माना कि पॉलिटिक्स के बारे में लोग डर्टी शब्द जोड़ते हैं, जो सच भी है, लेकिन साथ ही उनका कहना है कि चाहे पॉलिटिक्स जितनी भी डर्टी हो जाए, युवाओं को आगे आना ही चाहिए। तभी बदलाव होगा। मेरी अपील है कि युवा आगे आएं और अपने तरह से बदलाव का प्रयास करें। 

राजनीति में आने के बाद खुद में बदलाव की बात पर विजेंद्र सिंह ने एनबीटी को बताया कि राजनीति में आने के बाद से ही मेरी नींद गायब हो गई है। पहले मैं 8 घंटे सोता था। इन दिनों 4 घंटे भी नहीं सो पा रहा। रूटीन भी बदल गया है। ब्रेकफास्ट ज्यादा होता है, क्योंकि पूरे दिन खाना नहीं मिलता। ब्रेकफास्ट ज्यादा होने से कैलोरीज ज्यादा ले रहा हूं। जिम जा नहीं पा रहा हूं। रात का डिनर भी देर से होता है। दिनचर्या तो बदल ही गई है। 

More videos

See All