बीजेपी के 19 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले, कांग्रेस के 14 उम्मीदवार दागी

17वीं लोकसभा चुनने के लिए 6 मई को पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर 674 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामों के आधार पर उनके क्रिमिनल रिकॉर्ड की जानकारी दी है. एडीआर ने 674 में से 668 उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामों के आधार पर बताया है कि इस चरण में 126 उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं. 126 में से 95 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
दागी उम्मीदवारों को टिकट देने के मामले में बीजेपी सबसे आगे है. बीजेपी के 48 में से 22 उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं. बीजेपी के 19 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
कांग्रेस भी आपराधियों को टिकट देने के मामले में ज्यादा पीछे नहीं है. कांग्रेस के 45 में से 14 उम्मीदवार दागी हैं, जबकि 13 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
बीएसपी के 33 में से 9 उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं. सीपीएम के भी 11 में से 5 उम्मीदवार दागी हैं. एसपी ने 9 में से 7 दागी उम्मीदवारों को टिकट दिया है. शिवसेना का 5 में से 1 उम्मीदवार आपराधिक छवि का है. सीपीआई के 3 उम्मीदवारों में से 1 दागी है.
इस चरण में 506 निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने के लिए पर्चा दाखिल किया है. 506 में से 64 निर्दलीय उम्मीदवार दागी हैं, जबकि 45 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

More videos

See All