पीएम मोदी पर कमलनाथ का तंज, 'आपकी जानकारी दुरुस्त कर दूं'

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के होशंगाबाद पहुंचे, जहां इटारसी में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने सभा के दौरान मैथिलीशरण गुप्त का जिक्र करते हुए उन्हें होशंगाबाद का बताया. इस पर कमलनाथ ने ट्वीट कर तंज कसा.
कमलनाथ ने लिखा, 'आज आपने MP के होशंगाबाद के इटारसी में अपनी सभा में राष्ट्र कवि मैथिलीशरण गुप्त का ज़िक्र करते हुए उन्हें होशंगाबाद का बता दिया. जबकि उनका जन्म 3 अगस्त 1886 को UP के चिरगांव में हुआ था, होशंगाबाद के तो पंडित माखन लाल चतुर्वेदी थे. सोचा आपकी जानकारी दुरुस्त कर दूं.'
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होशंगाबाद के इटारसी में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग पाकिस्तान की बात करते हैं और हमसे सवाल करते हैं. मोदी ने कमलनाथ सरकार को भी कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि खुद तो कुछ करते नहीं हैं और हमारी मंशा पर सवाल उठाते हैं.

More videos

See All