मोदी सरकार में मुस्लिम सुरक्षित महसूस कर रहे: मुख्तार अब्बास नकवी

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि मोदी सरकार में देश में मुस्लिम सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लद्दाख लोकसभा क्षेत्र के कारगिल में बुधवार को रैली को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा कि मोदी सरकार ने सबका साथ सबका विकास मिशन के तहत कार्य किया है। उन्होंने कहर कि कारगिल में जोजिला टनल की आधार शिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं रखी थी, जिसके बनने के बाद इस पूरे क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। 
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने लद्दाख जिसमें कारगिल, लेह, द्रास, जंस्कार, नोबरा क्षेत्र आते हैं, वहां के लोगों की जन आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में अहम कदम उठा रही है। कारगिल, द्रास में रहने वाले मुस्लिम राष्ट्रवादी हैं और राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि कारगिल और लेह का प्रधानमंत्री मोदी नियमित आधार पर दौरा करते रहे हैं और भाजपा ने यह वादा किया है कि 23 मई को लोकसभा चुनाव का परिणाम निकलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर लद्दाख आएंगे। 

More videos

See All