चुनाव आयोग में फिर पहुंची दुग्गल की शिकायत, लाभ के पदों पर तैनात लोगों द्वारा प्रचार करने का आरोप

सिरसा की भाजपा उम्मीदवार सुनीता दुग्गल उम्मीदवार घोषणा के बाद से सुर्खियों में है। चुनाव आयोग में उनकी दो शिकायतें की गई है। एक शिकायत हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष तरुण भंडारी द्वारा तो दूसरी शिकायत पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के वकील जगमोहन भट्टी द्वारा की गई है। इससे पहले भी सुनीता दुग्गल के पति राजेश दुग्गल द्वारा प्रचार में सहयोग किए जाने की शिकायत दी गई थी। इसके साथ-साथ सुनीता दुग्गल को आचार सहिंता के उल्लंघन का नोटिस भी जारी हो चुका है।
तरुण भंडारी ने शिकायत में लिखा है कि प्रदेश में विभिन्न बोर्ड के चेयरमैन, राजनीतिक सचिव, मीडिया सलाहकार, मीडिया कंसल्टेंट आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे है। वे पद पर रहते हुए भाजपा के लिए प्रचार-प्रसार का काम कर रहे है। सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है।

More videos

See All