आजमगढ़: अखिलेश बचाएंगे SP का गढ़ या भोजपुरी स्टार निरहुआ के सिर सजेगा ताज?

एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के कारण यूपी का आजमगढ़ लोकसभा सीट इस बार खूब चर्चा में है। 12 मई को यहां मतदान है और उससे पहले यहां देशभक्ति का रंग भी खूब गहरा रहा है। खासकर बीजेपी कैंडिडेट दिनेश लाल यादव के चुनावी प्रचार में देशभक्ति गीत, बालाकोट, पुलवामा आतंकी हमला और राष्ट्रवाद का मुद्दा हावी है। दिनेश लाल भोजपुरी गायकों और कलाकारों के जरिए क्षेत्र के लोगों को आकर्षित करने में भी जुटे दिखते हैं। 
दरअसल, आजमगढ़ सीट एसपी का गढ़ रहा है। 2014 में मोदी लहर के बावजूद यहां से एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने जीत दर्ज की थी। इस बार भी यादव और मुस्लिम बहुल इस सीट पर अखिलेश यादव की दावेदारी मजबूत दिख रही है। इस बार एसपी के पास बीएसपी का भी साथ है और ऐसे में दलित वोटर भी अखिलेश के साथ जा सकते हैं। इसका अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि अब तक सिर्फ एक बार 21 अप्रैल को सिर्फ नामांकन के दिन ही अखिलेश यादव आजमगढ़ गए हैं। 

More videos

See All