मोदी के प्रतिद्वंदी जवान को डीएम का नोटिस “किस वजह से बर्खास्त किए गए थे, उसका दस्तावेज दें”

वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दावेदारी पेश कर रहे गठबंधन प्रत्याशी तेज बहादुर यादव को डीएम (निर्वाचन अधिकारी) की तरफ से नोटिस भेजा गया है. नोटिस में डीएम ने उनकी बर्खास्तगी और नामांकन को लेकर कई सवाल पूछे हैं. मालूम हो कि तेज बहादुर ने 2 नामांकन दाखिल किए थे. पहला नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर 24 अप्रैल को और दूसरा नामांकन समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के तौर पर कल दाखिल किया गया था. इसको लेकर भी डीएम ने उनसे सवाल किया है.
बताया जा रहा है कि नोटिस में बीएसएफ से बर्खास्तगी को लेकर तेज बहादुर से कारण पूछा गया है. साथ ही उनसे सवाल किया गया है कि क्या उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर चुनाव आयोग से अनुमति ली है? निर्वाचन अधिकारी ने कल सुबह 10 बजे तक तेज बहादुर से चुनाव आयोग की अनुमति लाने को कहा है. अगर आयोग की अनुमति नहीं मिलती है तो संभव है कि तेज बहादुर का नामांकन रद्द कर दिया जाए.

More videos

See All