‘PM मोदी पर लगे 72 साल का बैन’, अखिलेश यादव ने क्‍यों चुनाव आयोग से की यह मांग

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पश्चिम बंगाल के हुगली में दिए एक बयान पर विपक्षी दल आगबबूला हो गए हैं. मोदी ने एक चुनावी रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चेतावनी देते हुए कहा था कि उनके विधायक लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद उन्हें छोड़ देंगे और उनमें से 40 पहले से ही उनके संपर्क में हैं. तृणमूल कांग्रेस ने मोदी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया, लेकिन BJP नेताओं ने मोदी के बयान का समर्थन किया और कहा कि सात चरण के चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद राज्य सरकार गिर जाएगी.
उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर ’72 साल का बैन’ लगाने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “‘विकास’ पूछ रहा है: प्रधान जी का शर्मनाक भाषण सुना क्या? “सवा सौ करोड़” देशवासियों का भरोसा खोकर अब वो बंगाल के 40 विधायकों के तथाकथित दल-बदल के अनैतिक भरोसे तक सिमट गये हैं. ये वो नहीं काले धन की मानसिकता बोल रही है. इसके लिए उन पर 72 घंटे नहीं बल्कि 72 साल का बैन लगना चाहिए.”

More videos

See All