सोनीपत-जींद के लिए हुड्डा ने कर रखी थी आंख बंद

जननायक जनता पार्टी तथा आम आदमी पार्टी गठबंधन के सोनीपत लोकसभा सीट से उम्मीदवार दिग्विजय चैटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने अपने कार्यकाल में जींद व सोनीपत जिलों का विकास करने की बजाय सिर्फ अपने फायदे के लिए सियासी रूप से इस्तेमाल किया। हुड्डा ने अपने कार्यकाल के दौरान जींद व सोनीपत के विकास कार्य को लेकर अपनी आंखे बंद कर रखी थी।
दिग्विजय चैटाला खरखौदा हलके में जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि हुड्डा सोनीपत लोकसभा के लोगों को झूठ बोलकर वोट हथियाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर भूपेंद्र हुड्डा सोनीपत की जनता से वादा करें कि वे 6 महीने बाद किलोई वापस नहीं जाऐंगे, तो मैं अपना नामांकन वापस ले लूंगा। हुड्डा सोनीपत लोकसभा को छोड़कर किलोई हलके से विधानसभा का चुनाव लड़ेगे। दिग्विजय ने आरोप लगाया कि नौकरियों के मामले में सोनीपत और जींद जिले से पूरी तरह से भेदभाव किया गया। चैटाला ने भाजपा के 15 लाख रुपये लोगों के खाते में आने वाले जुमले पर कहा कि खातों में 15 लाख आते, तो सबका विकास होता। उन्होंने कहा कि किसान को 6 हजार देने का मतलब है एक दिन के 17 रुपये, इतने पैसों में तो बच्चों की टोफियां भी नहीं आती है।

More videos

See All