दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर राजनीति, AAP उम्मीदवार ने मीनाक्षी लेखी को दी बहस की चुनौती

लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में सीलिंग को लेकर सियासी बहस जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी के नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बृजेश गोयल ने रविवार को मौजूदा सांसद और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशी मीनाक्षी लेखी को सीलिंग के मुद्दे पर चुनौती दी है. एक बयान जारी करते हुए गोयल ने कहा कि 'अगर मीनाक्षी लेखी अपनी चुप्पी तोड़ने के लिए तैयार हैं तो मैं सीलिंग के मुद्दे पर उनसे बहस करने को तैयार हूं. वह अपनी सुविधानुसार जगह और तारीख बता दें.'
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी सांसदों को सीलिंग के मुद्दे पर घेरने वाले बृजेश गोयल ने बताया कि नई दिल्ली लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत  अमर कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी, हौज खास, ग्रीन पार्क, मेहरचंद मार्केट, रैगरपुरा, बीडनपुरा, टोडापुर, मानसरोवर गार्डन, मोतिया खान, डबल स्टोरी लाजपत नगर आदि बाजारों में बड़े पैमाने पर सीलिंग की कार्यवाही हुई है और पिछले डेढ़ साल से हजारों दुकानें सील पड़ी हुई हैं.

More videos

See All