राजस्थान में 13 सीटों पर वोटिंग जारी, 1 बजे तक हुआ 45.19 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में राजस्थान में पहले चरण में सोमवार को 13 सीटों पर वोटिंग जारी है। इन सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 45.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान 51.64 प्रतिशत बाड़मेर में हुआ है। इन सीटों पर 115 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, जयपुर के पूर्व राजघराने की दीया कुमारी, समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। 2014 में इन सभी सीटों पर भाजपा का कब्जा था।
इन 13 सीटों में टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, झालावाड़-बारां और कोटा शामिल हैं। इन सीटों पर चुनाव मैदान में उतरे 115 उम्मीदवारों की किस्म्त का फैसला 2 करोड़ 57 लाख 77 हजार मतदाता करेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त आनंद कुमार के मुताबिक, 13 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 28 हजार 182 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें शहरी क्षेत्र में 4 हजार 484 और ग्रामीण क्षेत्रों में 23 हजार 698 मतदान केंद्र है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा।

More videos

See All