Odisha Lok Sabha Elections 2019: ओडिशा में नौ बजे तक नौ फीसद मतदान

ओडिशा में छह लोकसभा व 41 विधानसभा सीटों पर आज सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। हालांकि कुछ बूथों पर सुबह के समय ईवीएम में आई गड़बड़ी के चलते मतदान प्रक्रिया प्रारंभिक तौर पर बाधित हुई है फिर भी लोगों में मतदान करने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। विभिन्न बूथों के बाहर लोगों की लंबी लंबी कतारें सुबह से ही देखी जा रही हैं। राज्य मुख्य चुनाव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह नौ बजे तक राज्य में छह लोकसभा सीटों पर नौ फीसद हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, भद्रक लोकसभा के अंतर्गत 184 एवं 185 नंबर ईवीएम में तकनीकी खामी के कारण यहां पर मतदान देरी से शुरू हुआ। केंद्रापाड़ा लोकसभा के अंतर्गत 226 व 68 नंबर वोट पर सुबह के समय ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी पाई गई है। बालियापाल में 99 व 143 नंबर बूथ, जाजपुर लोकसभा अंतर्गत धर्मशाला में 115 नंबर बूथ, बरी में 110 नंबर बूथ, सत्यभामा 125 नंबर बूथ, बालेश्वर लोकसभा के अंतर्गत बालाश्रम स्थित 140 नंबर बूथ में, उसी तरह से मयूरभंज लोकसभा के अंतर्गत बारीपदा में 34 एवं 38 नंबर बूथ पर, बांगरीपोसी में 33 नंबर बूथ पर लगी ईवीएम में प्राथमिक तकनीकी गड़बड़ी पाए जाने से मतदान देरी से शुरू हुआ है।

More videos

See All