सरसों खरीद में देरी तो किसानों ने लगाया जाम, सुनीता दुग्गल फंसी, मुर्दाबाद के नारे लगाए

सरसों खरीद को लेकर सिरसा में आए दिन विवाद हो रहे हैं। गुरुवार को चौपटा में सरसों की खरीद 10 बजे शुरू न होने पर लोगों ने सिरसा-भादरा रोड पर अनाज मंडी गेट पर जाम लगा दिया। पौने घंटे जाम लगा रहा। इस दौरान अपने कार्यालय का शुभारंभ करने जा रही भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल जाम में फंस गई। उन्हें देख किसानों ने हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। 
बाद में सुनीता दुग्गल व पवन बैनीवाल किसानों के बीच पहुंचे व सरसों की खरीद के लिए संबंधित अधिकारियों से बात करके तुरंत प्रभाव से सरसों की खरीद शुरू करवाने की बात कहकर रोड जाम खुलवाया। किसानों का कहना था कि फसल कटाई के सीजन में अपने खेत के कामों को छोड़कर मंडी में सरसों बेचने के लिए पहुंचे। लेकिन, यहां आने पर 10 बजे तक ना तो कोई कर्मचारी टोकन काटने पहुंचा और ना ही खरीद करवाने। 

More videos

See All