कांग्रेस प्रत्याशी भव्य बिश्नोई का ग्रामीण महिलाओं ने किया विरोध

लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई द्वारा पिछले पांच साल से क्षेत्र की जनता से दूरी बनाना अब उनके बेटे के विरोध का कारण बनता जा रहा है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुलदीप बिश्नोई ने अपने बेटे भव्य बिश्नोई को राजनीति में लॉन्च करते हुए इस बार कांग्रेस की टिकट पर हिसार लोकसभा से चुनावी मैदान में उतारा है।
हालांकि बिश्नोई परिवार द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे, लेकिन अब जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा उनके विरोध की तस्वीरें सामने आ रही है। ताजा मामला हिसार से सटे दाहिमा गांव का है जहां कांग्रेस प्रत्याशी भव्य बिश्नोई वोटों की अपील के लिए पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीण महिलाओं ने विरोध कर दिया।

More videos

See All