महबूबा मुफ्ती बोलीं, यासीन मलिक को तुरंत रिहा किया जाए

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम व पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए, क्योंकि वह बीमार है। साथ ही, जमात-ए-इस्लामी के अन्य सदस्यों को भी रिहा किया जाना चाहिए। साध्वी प्रज्ञा पर कई गंभीर आरोप हैं, उन्हें तोे रिहा कर दिया गया है। 
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने यासीन मलिक को 24 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। तिहाड़ जेल अधिकारियों ने सुरक्षा चिंताओं के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मलिक को पेश करने का निर्देश देने की मांग की। कोर्ट ने इस पर बचाव पक्ष के वकील से जवाब मांगा है। 

More videos

See All