भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह बोले- शहीद भी अगर संघ को पसंद नहीं तो वो 'शैतान' हैं

भोपाल सीट से कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. मुंबई हमले में शहीद हेमंत करकरे पर बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा के विवादित बयान पर कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो संघ की मर्जी के खिलाफ बोले वो देशद्रोही है. भारत के शहीद भी अगर संघ को पसंद नहीं तो वो 'शैतान' हैं.
मंगलवार को दिग्विजय सिंह ने कहा, 'शहीद हेमंत करकरे के विरुद्ध संघ के लोगों के बयान से साफ है कि उनके लिए भारत 'माता' नहीं, संघ ही सब कुछ है. जो संघ की मर्जी के खिलाफ बोले वो देशद्रोही है. भारत के शहीद भी अगर संघ को पसंद नहीं तो वो 'शैतान' हैं. हमने संघ की नहीं, संविधान की शपथ ली है. हम भारत माता के भक्त हैं.
ट्विटर पर दिग्विजय सिंह ने कहा, 'भारत आज एक मजबूत राष्ट्र है. जिसमें संघ की नहीं, कांग्रेस के लोगों के कुर्बानियां शामिल हैं. महात्मा गांधी, इंदिरा जी, राजीव जी के बलिदान हैं, छत्तीसगढ़, कश्मीर, पंजाब, असम, मणिपुर, त्रिपुरा. देश की मिट्टी में कांग्रेस का खून मिला हुआ है. उस खून की खुश्बू संघ को नहीं आती.'

More videos

See All