पाटीदारों पर दायर मुकदमा वापस लेगी गुजरात सरकार

गुजरात में लोकसभा चुनाव 2019 के पहले सरकार ने पाटीदारों पर दायर मुकदमा वापस लेने का निर्णय किया है। सरकार ने अहमदाबाद के रामोल क्षेत्र में पाटीदार आंदोलन के दौरान हुई हिंसा व तो़ड़फो़ड़ मामले में पांच पाटीदारों के खिलाफ मुकदमा दायर करवाया था। अब यह मुकदमा वापस लेने के लिए सरकार ने अतिरिक्त सेशन न्यायाधीश के समक्ष आवेदन किया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
गुजरात में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सभी 26 सीटों पर मतदान होगा। राज्य की भाजपा सरकार तमाम 26 सीटों को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। इसी के तहत पाटीदारों के वोट में सेंध लगाने के लिए सरकार ने पाटीदारों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने का फैसला किया है। पांच साल पहले पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान अहमदाबाद के विविध पुलिस थानों में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इसमें सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की घटना थी।

More videos

See All